हरिशंकर शर्मा
कानपुर। परिवहन आयुक्त के निर्देश पर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह दिनांक 15.01.2024 से 14.02.2024 तक मनायें जाने के निर्देश के क्रम में सड़क सुरक्षा माह के दूसरे दिन सभागीय परिवहन कार्यालय के सारथी भवन में सड़क सुरक्षा सम्बन्धी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बताया की प्रतिवर्ष लगभग साढ़े चार लाख सड़क दुर्घटनाओं में लगभग डेढ लाख व्यक्तियों की मृत्यु हो जाती है। जिसमें 50 प्रतिशत युवा वर्ग की जनहानि की क्षति होती है। इस दौरान संभागीय परिवहन अधिकारी कानपुर ने सर्दियों में कोहरे में होने वाली दुर्घटनाओं के बचाव के उपाय से विस्तारपूर्वक चालकों एवं लाइसेंस आवेदकों को दुर्घटना होने पर लोगों को अस्पताल भिजवाने एवं उनका इलाज कराने हेतु गुड सेनिटेरियन के बारे में विस्तार से बताया। कार्यशाला में संभागीय परिवहन अधिकारी राजेश सिंह, एआरटीओ प्रवर्तन राजेश राजपूत, अम्बुज, मानवेन्द्र प्रताप सिंह, आरआई अजीत सिंह भी उपस्थित थे।