सवर्ण स्वाभिमान संस्थान को कानपुर के गाँव स्तर तक मजबूत करेंगे- अर्जुन सिंह

0
63

संवाददाता हिमांशु मिश्रा

कानपुर / सरसौल , सवर्ण स्वाभिमान संस्थान उत्तर प्रदेश ने अपने संगठन विस्तार क्रम में एक और कदम बढ़ाते हुए कानपुर नगर के प्रमुख कॉन्ट्रेक्टर और व्यवसायी श्री अर्जुन सिंह को कानपुर नगर का जिला प्रभारी मनोनीत किया मनोनयन संस्थापक अध्यक्ष श्री प्रभाकर सिंह चौहान की संस्तुति पर संस्थापक महासचिव पं पंकज शुक्ला ने जारी की अपने मनोनयन पर अर्जुन सिंह ने कहा कि संगठन को कानपुर के गांव स्तर तक मजबूत करेंगे व सवर्ण हित के लिए किसी भी स्तर की लड़ाई के लिए हमेशा तैयार रहेंगे साथ ही संस्थापक अध्यक्ष का आभार भी व्यक्त किया मनोनयन पर अमरेंद्र सिंह चौहान,अनुज सिंह चौहान,योगेश शुक्ला योगी, इं. रमन प्रताप सिंह,प्रदीप सिंह राठौर,मुनीष दुबेरुद्र प्रताप सिंह,ओमकार नाथ शुक्ला,वैभव गोयल,संजय सिंह,विशाल मेहरोत्रा,नीरज पांडेय,अर्पित सिंह राठौर, कृति तिवारी, भावना वैश्य,बीना अवस्थी,सचिन सिंह,राघवेंद्र सिंह विसेन, जयदीप त्रिपाठी, कार्यक्रम में उपस्थित रहे


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here