संवाददाता हिमांशु मिश्रा कानपुर/सरसौल, महाराजपुर विधानसभा स्थित श्री बालाजी मंदिर सलेमपुर(रूमा) में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना द्वारा श्री बालाजी मंदिर में अक्षत राम ज्योति झंडा वितरण कर पालकी यात्रा का शुभारंभ किया गया और उनके द्वारा सभी राम भक्तों से अनुरोध किया गया की 22 जनवरी को अपने घरों पर बने मंदिरों में अक्षत पूजन कर दीप प्रज्वलित करें, गली मोहल्ले में बने मंदिरों को सजाए वहां पर भी दीप प्रज्वलित करें और भजन कीर्तन करें