विशेष संवाददाता सत्यप्रकाश दुबे हीरेन भावसार
पश्चिम रेलवे अहमदाबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री सुधीर कुमार शर्मा रेल कर्मचारियों की शिकायतों के समाधान के लिए प्रतिमाह द्वितीय एवं चतुर्थ बुधवार को कर्मचारियों से व्यक्तिगत मुलाकात करते हैं। इसी क्रम में इस बुधवार को वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री जितेश अग्रवाल ने मंडल रेल प्रबंधक से 2 कर्मचारियों की मुलाकात करवाई। इस मुलाकात में एक कर्मचारी की शिकायत पर मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने तुरंत निपटारा करते हुए उसकी समस्या का समाधान किया गया। दूसरे कर्मचारी की शिकायत पर भी नियमानुसार कार्यवाही करते हुए उसकी समस्या का त्वरित निपटारा करने का आश्वासन दिया गया।
मंडल रेल प्रबंधक श्री शर्मा ने बताया कि उनका उद्देश्य है कर्मचारियों की समस्याओं का शीघ्र निपटारा करना और सुनिश्चित करना है कि कर्मचारी अपने कार्य करने में संघर्ष महसूस न करें। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की मुलाकात न केवल समस्याएं हल करने में मदद करती हैं, बल्कि कर्मचारियों के बीच संबंध भी मजबूत होते हैं।