कवियों ने की भगवान श्री राम की स्तुति

0
93

हरिशंकर शर्मा

कानपुर। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के प्रति नगर के नामचीन कवियों ने अपनी रचनाओ के माध्यम से भावांजलियां प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। केशव मधुवन सेवा समिति द्वारा केशव मधुवन वाटिका में आयोजित श्री राम काव्योत्सव कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि अशोक शास्त्री ने तथा कौशल पूर्ण संचालन राजेश सिंह ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में तुष्मुल मिश्रा जी उपस्थित रही। कार्यक्रम का शुभारंभ कवि राजेन्द्र अवस्थी ने सरस्वती वंदना से किया। कवि संजीव मिश्र ने अपनी रचना *पापियों ने पृथ्वी पर जब जब उपद्रव है किया पाप से मुक्ति दिलाने अवतार प्रभु ने लिया* वही कवि अशोक शास्त्री ने अपनी रचना *अवध की धरती स्वागत करती अपने राज कुमारों का वातावरण बना है जैसे उत्सव का त्योहारों का* पंक्तिया पढ़ कर खूब तालियां बटोरी। कवि राजेन्द्र अवस्थी ने अपनी रचना *त्रेता युग सी सजी अयोध्या स्वागत को तैयार आ रहे रघुनंदन सरकार* राम जन्मभूमि पर अपनी रचना पढ़ कर खूब वाहवाही लूटी। कवि अनुराग सैनी “मुकुंद” की रचना *दसरथ सुत राम सिय संग पधार कर अवध का राज काज फिर से संभालेंगे* बहुत सराही गई। काव्योत्सव में राजेश सिंह,आदित्य कटियार, राघव दुबे, महेश तिवारी “अनजान” ने अपनी रचना प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि तुषमुल मिश्रा जी ने कहा कि श्री राम का संपूर्ण जीवन लोक कल्याण के प्रति समर्पित रहा। आज के युवाओं को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर प्रमुखरूप से अध्यक्ष
जयराम दुबे, श्रीराम उत्तम, प्रदीप त्रिपाठी, सी बी मिश्रा,राज कुमार शर्मा,ओम प्रकाश गौतम, प्रेमलता सिंह, सीमा शुक्ला,विजय लक्ष्मी,जयंती बाजपेई,श्याम सुंदर मिश्रा ,आदि उपस्थित रही।आगंतुकों एवम कवियों के प्रति आभार श्याम बिहारी शर्मा ने ज्ञापित किया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here