विशेष संवाददाता दिलीप कुमार मिश्रा
कानपुर। आज राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति तथा प्रो विनय पाठक को विहिप प्रान्त कार्याध्यक्ष डा उमेश पालीवाल , विहिप प्रान्त संगठन मंत्री परमेश्वर, प्रांत उपाध्यक्ष अटल प्रताप सिंह, विभाग संगठन मंत्री पीयूष ने अक्षत देकर आमंत्रित किया।
तथा प्रमुख व्यवसायी संदीप अरोड़ा, अमन घई को प्रात संघ चालक भवानी भीख अक्षत भेंट करके प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की सूचना दी तथा अयोध्या हेतु आमंत्रण दिया।
पूर्व जिले में भाग संघचालक मा मोहन के नेतृत्व में प्रातः 7 बजे से ही रामभक्त अक्षत वितरण हेतु निकले। बर्रा में प्रांजल, चकेरी में आकाश यादव, डिफेंस कॉलोनी में शुभम, घंटाघर में कालीचरण, शिवाला में आशीष गुप्ता, रावतपुर में आशीष त्रिपाठी पश्चिम में नरेश अभिषेक शुभम पटेल उत्तर में शंभू समेत अक्षत वितरण हेतु रामभक्त निकले।