घाटमपुर/कानपुर: क्षेत्र में RSS की टोली ढोल मंजिरा लेकर गांव में पहुंची कार्यकर्ताओ ने लोगों को अक्षत देकर आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए आमंत्रित किया है। इस दौरान यहां पर गांव के लोग भी कार्यकर्ताओ के साथ हुए शामिल
अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को होने वाले प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए अयोध्या से पूजित अक्षत लेकर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता तहसील क्षेत्र में स्थित सरगांव गांव पहुंचे उन्होंने यहां पर लोगों को अक्षत देकर अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया है। उन्होंने गांव के लोगों को आगामी 22 जनवरी को गांव को अयोध्या नगरी जैसा सजाकर हर घर और प्रत्येक मन्दिर में एक एक दीप जलाकर दीपावली जैसा उत्सव मनाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि गांव के प्रत्येक मानव प्राणी अपने अपने घर में राम नाम की दीप ज्योति जलाएं रोशनी से वातावरण सही होगा। साथ ही माहौल भक्तिमय हो जाएगा। इस दौरान हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक राजेश अवस्थी ,मनोज परमार, ईशु अवस्थी,पुतु पांडे, गणेश, हरिशंकर, सत्येंद्र गिरि, लखन तिवारी शिवशंकर,शालू , रामदत्तजी, सुधीर विश्वकर्मा, रमेश शंखवार जी,विजय पांडे, दया राम प्रजापति, राधा कृष्ण कुशवाहा, छोटे विश्वकर्मा, विभव तिवारी सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
