पुलिस दम्पति ने पेश की मानवता की मिशाल – हाईवे पर मवेशी से टकराकर पलटी कार , दरोगा दम्पती ने घायलों को बाहर निकाला

0
54

उन्नाव/लखनऊ । कानपुर हाईवे पर, नवाबगंज टोल प्लाजा से आगे थाना अजगैन क्षेत्र में छुट्टा मवेशी से टकराकर कार पलट गयी , हादसे में कार में बैठे सभी लोग घायल हो गए। इसी दौरान उधर लखनऊ से उन्नाव लौट रहे दरोगा दम्पती सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा और उनकी पत्नी रीना पाण्डेय ने लोगों की मदद से घायलों को कार से सुरक्षित बाहर निकाला और परिवार तथा पुलिस कंट्रोल रूम उन्नाव को सूचना दी। थोडी देर में मौके पर थाना अजगैन के पुलिस कर्मी और घायलों के परिजन पहुँच गए जो घायलों को इलाज के लिए अपने साथ कानपुर ले गए ।
लखनऊ के बुधेश्वर् निवासी अंशुमान सिंह (30 ) बहन अर्चना ( 32) और पांच साल की भांजी पंखुड़ी को लखनऊ से कानपुर झकरकटी में बहनोई अनुज के यहाँ कार नंबर यू पी 78 ई आर 3876 से लेकर जा रहे थे। लखनऊ – कानपुर हाईवे पर नवाब गंज टोल प्लाजा पार करने के बाद थाना अजगैन क्षेत्र में पहुंचे थे तभी सड़क पर अचानक विपरीत दिशा से छुट्टा मवेशी आ गया और उससे टकराने के बाद कार अनियंत्रित होकर पलट गयी। हादसे में भाई बहन और भांजी घायल होकर दब गये । इसी दौरान लखनऊ से लौट रहे पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात दरोगा दम्पती सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा और उनकी पत्नी रीना पाण्डेय ने अपनी कार रोकी और तुरन्त लोगों की मदद से कार में फंसे तीनों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। भाई बहन को मामूली चोट लगी जबकि भांजी को खरोंच तक नहीं आई। दरोगा अनूप मिश्रा ने घायलों के परिवार और पुलिस कंट्रोल रूम उन्नाव को सूचना दी। थोडी देर में मौके पर थाना अजगैन के पुलिस कर्मी और घायलों के पारिवारिक जन पहुँच गए जो घायलों को इलाज के लिए अपने साथ कानपुर ले गए । स्थानीय नागरिकों और घायलों के पारिवारिक जनों ने दरोगा दम्पती के मानवीय व्यवहार की अत्यन्त सराहना की।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here