नीरज बहल
कानपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लाभार्थियों के लिए स्टॉल लगा कर उन्हें सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है जिसके लिए सीएमओ कार्यालय द्वारा स्टाल लगा कर आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है साथ ही सामान्य बीमारी के लिए किसी भी सीएचसी, पीएचसी में जा कर टेली कांफ्रेंसिक के जरिये दूर से बैठ कर वरिष्ठ चिकित्सको से निःशुल्क सलाह ले सकता है।
कानपुर नगर के सीएमओ डॉ आलोक रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि 1500 से 2000 की आबादी वाले 2 से 3 ग्राम पंचायतों के लोग सीएचओ सेंटर में जाकर अपनी सामान्य बीमारी की जानकारी, विशेषज्ञ चिकित्सक से सलाह व दवा भी निःशुल्क ले सकते है। इसके अलावा सरकार की योजनाओं का लाभार्थियों को लाभ देने के लिए सीएमओ कार्यालय की तरफ से स्टाल लगाए है है जिसके माधयम से लाभार्थी अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकता है। उन्होंने बताया कि नगर में कुल 590 ग्राम पंचायते है जिनमे सीएचओ के माध्यम और टेली कॉन्फ्रेंस के जरिये बेहतर सुविधा दी जा रही है। 281 सीएचओ द्वारा टेली कांफ्रेंसिक की सुविधा दी जा रही है साथ ही यह सुविधा सभी सीएचसी, पीएचसी, हैलट, उर्सला अस्पतालों में उपलब्ध है। टेली कॉन्फ्रेंस के जरिये वरिष्ठ चिकित्सको से वीडियो कॉल के माघ्यम से मरीज़ से बात कर उसको उचित सलाह देते है और उनकी समस्या का निराकरण करते है जिसका लाभ जागरूकता न होने के कारण लोगो तक बहुत कम पहुंच रहा है। इन सभी कार्यो की मॉनिटरिंग सीधे लखनऊ से की जा रही है। इस सुविधा को चालू हुए 2 वर्ष से भी ज्यादा समय हो चुका है।
