संवाददाता हिमांशु मिश्रा सरसौल कानपुर। शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीसीपी पूर्वी तेज़ स्वरूप सिंह ने मंगलवार शाम को थानाध्यक्षों के साथ सरसौल बाजार में पैदल गश्त की। पैदल भ्रमण के दौरान डीसीपी पूर्वी ने दुकानदारों एवं युवाओं से वार्ता कर किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देकर स्थानीय पुलिस को सूचना दे दुकानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने को कहा। गश्त के दौरान वाहनों की तलाशी भी ली और नियमों की अनदेखी करने वालों का चालान भी किया। बाजार में यातायात व्यवस्था दुरुस्त बनाए रखने के लिए पटरियों पर वाहनों को खड़ा न करने के निर्देश भी दिए।गस्त के दौरान एसीपी चकेरी दिलीप कुमार सिंह महाराजपुर एसओ अभिषेक कुमार शुक्ला सरसौल चौकी इंचार्ज पवन मिश्रा एसआई अशोक कुमार सहित समस्त पुलिस बल मौजूद रहा।