हरिशंकर शर्मा
कानपुर। राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह समिति केशव नगर कानपुर दक्षिण द्वारा श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से आए हुए पूजित अक्षत, मंदिर का कैलेंडर और राम भक्तो हेतु निवेदन पत्र का वितरण राजेन्द्र अवस्थी ने अपनी टीम के साथ केशव नगर में घर घर जाकर किया और सभी राम भक्तो से निवेदन किया कि तारीख 14 से 22 जनवरी 2024 तक अपने अपने घर और घर के पास के मंदिरों में सुंदरकांड का पाठ,हनुमान चालीसा, रामायण का अखंड पाठ, हरी नाम संकीर्तन, भजन आदि के माध्यम से पूरा माहौल राम मय बना दें।
अगामी 22 जनवरी को मंदिरों एवम सार्वजनिक स्थानों में टी वी व एल इ डी के माध्यम से प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सजीव प्रसारण करने के साथ मंदिरों में प्रसाद वितरण/ भंडारे का आयोजन करें। रात में घरों में दीपक, झालर के माध्यम से पूरे पूरे नगर को जग मग करें। मंदिरों को फूल,माला,फूलों की लड़ी, वंदनवार आदि से सजाने के साथ भगवान की प्रार्थना आरती प्रसाद का वितरण करें। श्री अवस्थी ने बताया कि हम सभी लोगो के लिए यह सौभाग्य की बात है कि हम भगवान राम का मंदिर बनता और प्राण प्रतिष्ठा होते हुए देख पा रहे है।यह लाखो लाख राम भक्तों के शाहिद होने के बाद हमे यह अवसर प्राप्त हुआ है। अक्षत वितरण मे जयराम दुबे, श्याम बिहारी शर्मा, आर.के. त्रिपाठी, पी के त्रिपाठी, राज कुमार शर्मा, कृष्ण मुरारी शुक्ला आदि ने सहयोग किया।