साबरमती-महेसाणा, साबरमती-पाटन और गांधीनगर-वरेठा स्पेशल ट्रेनें जगुदन स्टेशन पर नहीं रुकेगी

0
62

भावेश वाला हीरेन भावसार पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल के जगुदन रेलवे स्टेशन पर इंजीनियरिंग कार्य के कारण साबरमती-महेसाणा डेमू स्पेशल, साबरमती-पाटन डेमू स्पेशल और गांधीनगर कैपिटल-वरेठा मेमू स्पेशल 15 जनवरी 2024 तक जगुदन स्टेशन पर नहीं रुकेगी। जो इस प्रकार है:

• ट्रेन संख्या 09431 साबरमती-महेसाणा डेमू स्पेशल, ट्रेन संख्या 09433 साबरमती-पाटन डेमू स्पेशल और ट्रेन संख्या 09497 गांधीनगर कैपिटल-वरेठा मेमू स्पेशल ट्रेनें तत्काल प्रभाव से 08 दिन तक जगुदन स्टेशन पर नहीं रुकेगी।

ट्रेनों के ठहराव, परिचालन और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जा कर अवलोकन कर सकते हैं।
******


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here