संवाददाता हिमांशु मिश्रा
कानपुर।महाराजपुर ,सरसौल बौसर स्थित ऊषा पापुलर शिक्षा संस्थान में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन रोटिरियन अध्यक्ष प्रीति बग्गा ने किया। निशुल्क नेत्र जांच शिविर डॉक्टर जवाहर लाल रोहतगी हॉस्पिटल सर्वोदयनगर के सहयोग से किया गया। यहां शिविर में करीबन 60 लोगों ने नेत्र जांच कराया। जिसमें 30 मोतिया बिंद के मरीज पाए गए। सभी का निशुल्क ऑपरेशन व इलाज संस्थान के द्वारा किया जाएगा। डॉ जवाहर लाल रोहतगी हॉस्पिटल के डॉ रामब्रक्ष ने बताया कि नेत्र हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है। इसलिए हमें इनकी देखभाल में किसी प्रकार की लापरवाही नही बरतनी चाहिए और समय-समय पर जांच करवाते रहना चाहिए। दिन-प्रतिदिन नेत्रों से संबंधित कई बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं, लेकिन लोग अपने कामकाज में इस प्रकार डूबे हुए हैं कि इसकी ओर कोई विशेष ध्यान नहीं देते है। जिससे नेत्र रोग बढ़ती जा रही हैं और लोग अंधेपन का शिकार बन जाते हैं। यदि समय पर उपचार किया जाए तो अंधेपन से बचा जा सकता है। इसलिए नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया है। जिसमें आसपास के लोगों ने नेत्र जांच कराया है। इस मौके पर वीपी विद्यार्थी प्रधानाचार्य, सीए शुभम ओमर सचिव, डॉ. आशीष मिश्रा, सीए आशीष अग्रवाल, विजय डुग्गल, विवेक पाण्डेय, संतोष तिवारी, अवधेश द्विवेदी, सतीश कुशवाहा प्रधानाचार्य, सनी, जसवन्त, डा. आर.वी. कुशवहा, नवजेब, आदर्श, पारुल, राहुल, कपिल कुमार, अनिल कुमार, निखिल कुमार, आयुष कुशवाहा एवं रोटरी क्लब कानपुर एलिट के अलावा रोटरी क्लब कानपुर के सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित रहे,