संवाददाता कानपुर के सजेती में अराजक तत्वों ने डा भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त की हैं। ग्रामीणों ने अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त देखी तो पुलिस को सूचना दी है। जानकारी मिलते मौके पर पहुंचे भीम आर्मी के कार्यकर्ताओ ने कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा कर दीया,मौके पर एसीपी ने भीम आर्मी के लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया है। पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।
सजेती थाना क्षेत्र के निहुरापारा गांव स्थित डा भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा का सिर अराजक तत्वों ने तोड़ दिया। सुबह ग्रामीणों ने अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त देखी तो घटना की सूचना फोनकर पुलिस को दी। अंबेडकर प्रतिमा की क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिलते मौके पर पहुंचे भीम आर्मी के कार्यकर्ताओ ने अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा शुरू किया,जानकारी मिलते ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंचे घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार ने भीम आर्मी के कार्यकर्ताओ और ग्रामीणों को अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन देकर शांत कराया है। जिसके बाद प्रशासन ने अंबेडकर की दूसरी प्रतिमा मंगाई है।
घाटमपुर विधायक सरोज कुरील ने निहुरापारा गांव पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया की क्षेत्र में मूर्ति क्षतिग्रस्त करके माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। हम सभी को इस बात को समझना होगा। उन्होंने लोगों को नई प्रतिमा लगवाने की बात कही है ,जिसपर ग्रामीण शांत हो गए है।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। ग्रामीणों ने 11 लोगों पर मूर्ति क्षतिग्रस्त करने की आशंका जताई है, जिसपर पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार ने बताया कि अराजक तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।
11 लोगों के खिलाफ भीम आर्मी ने जताई आशंका
भीम आर्मी के कार्यकर्ताओ के पहुंचने पर अंबेडकर सेवा समिति के अध्यक्ष जयदीप कुमार ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर दस लोगों पर डा भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया है, पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है, पुलिस अन्य लोगों की तलाश कर रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि जिन लोगों पर भीम आर्मी के कार्यकर्ता अंबेडकर मूर्ति क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया है उन्ही लोगों ने 2005 में अंबेडकर प्रतिमा स्थापित करवाई थी।