हरिशंकर शर्मा
कानपुर। श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह समिति केशव नगर कानपुर दक्षिण के सदस्य राजेन्द्र अवस्थी ने अपनी टीम के साथ श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से आए हुए पूजित अक्षत, मंदिर का कैलेंडर और राम भक्तो हेतु निवेदन पत्र का वितरण केशव नगर में घर घर जाकर किया और सभी राम भक्तो से निवेदन किया कि 22 जनवरी 2024 को अपने अपने घर और घर के पास के मंदिरों को साफ सफाई कर दीपावली की भांति दीपों,फूलों, वंदनवार से खूब सजाएं। सुंदरकांड का पाठ,हनुमान चालीसा, रामायण का अखंड पाठ, हरी नाम संकीर्तन, भजन आदि के माध्यम से पूरा माहौल राम मय बना दें। श्री अवस्थी ने बताया कि हम सभी लोगो के लिए यह सौभाग्य की बात है कि हम भगवान राम का मंदिर बनता और प्राण प्रतिष्ठा होते हुए देख पा रहे है। लाखो राम भक्त यह तमन्ना लिए हुए स्वर्ग सिधार गए किंतु भगवान राम को मंदिर में विराजमान होते हुए और प्राण प्रतिष्ठा होते हुए नही देख सके। अक्षत वितरण मे जयराम दुबे, श्याम बिहारी शर्मा, आर.के. त्रिपाठी, कृष्ण मुरारी शुक्ला, देवांश दीक्षित, राज कुमार शर्मा, आदि ने पूजित अक्षत वितरण में सहयोग किया।