संदीप प्रजापति अमौली/फतेहपुर समेत पड़ोसी जनपद की टीमों से भाग लेने के लिए संचालक कमेटी कर रही अपील राजकुमार रीजनल राइजर्स क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-1 का आगाज 21 जनवरी को अमौली ब्लाक के मोमिनपुर देव चली ग्राम सभा में स्थित नरखा बाबा मैदान में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें फतेहपुर जनपद समेत आसपास के पड़ोसी जनपद की टीमों से भाग लेने की संचालक कमेटी द्वारा अपील की जा रही है। आपको यहां पर यह भी बता दे कि यह क्रिकेट टूर्नामेंट पूर्व राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी राजकुमार वर्मा की देखरेख में संपन्न कराया जाएगा। पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी राजकुमार वर्मा ने बताया कि उनकी मंशा है कि उत्तर प्रदेश के प्रतिभाशाली खिलाड़ी राज्य स्तर से लेकर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा दुनिया को मनवाने के लिए मजबूर कर दें, जिसको ध्यान में रखते हुए यह क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी मंशा है कि फतेहपुर जनपद समेत पड़ोसी जनपदों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों से उनकी जान पहचान हो सके और अगर किसी माध्यम से उन्हें राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका प्राप्त उनके द्वारा होता है तो वह हर संभव प्रयास जरूर करेंगे। उन्होंने बताया कि क्रिकेट टूर्नामेंट कुल 16 टीमों का चयन करने के बाद चार ग्रुपों में विभाजित कर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला जीतने वाली विजेता टीम को 40 हज़ार, रनर टीम को 25 हज़ार व तीसरी पोजीशन हासिल करने वाली टीम को 11 हज़ार रूपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने के लिए प्रत्येक टीम से 55 सौ रूपये इंट्री फीस ली जाएगी। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट को संपन्न कराने में मैनेजिंग डायरेक्टर जयकुमार, फाउंडर मेंबर अशोक कुमार, कुलदीप, संदीप कुमार, अजीत सिंह, सर्वेश, अमित कुमार तथा कमेटी सदस्य आशीष कुमार दीपू, शैलेंद्र कुमार बड़े, आकाश कुमार रॉकी, कनक सिंह, अर्जुन, रामकिशोर, गोरेलाल एवं भगत आज का विशेष योगदान प्राप्त हो रहा है।अंत में उन्होंने फतेहपुर जनपद समेत पड़ोसी जनपद की टीमों से टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने की अपील की है।