दो लोग देख सकेगे स्वर्गीय कृष्णा खन्ना की आंखो से

0
81

कानपुर ब्यूरो।नगर निगम द्वारा संचालित विद्यालय में प्रधानाचार्य रहीं आर्य नगर निवासी 83 वर्षीय स्वर्गीय कृष्णा खन्ना ने संसार से जाते जाते अपने नेत्रों का दान करके हीं दो नेत्रहीन जनों को प्रकाश देने का पवित्र कार्य किया है,
नेत्रदान अभियान प्रमुख मनोज सेंगर ने बताया कि आज प्रातः काल कृष्णा खन्ना का निधन होने पर उनके भतीजे राकेश खन्ना ने सूचना देकर नेत्रदान कराने का आग्रह किया, सूचना पर तत्काल मेडिकल कॉलेज नेत्र विभाग प्रभारी डाक्टर शालिनी मोहन से संपर्क कर दोनों कोर्निया सुरक्षित किए गए, जिन्हें किन्ही दो नेत्रहीन लोगो को निशुल्क प्रत्यारोपित कर उन्हें रोशनी प्रदान की जाएगी, नेत्रदान के समय स्वo कृष्णा जी के पुत्र अवनीश खन्ना, पौत्र शाश्वत खन्ना, पुनीत खन्ना, भतीजे राकेश खन्ना और परिजन अरुण मेहरोत्रा उपस्थित रहे।
जानकारी  के अनुसार श्रीमती खन्ना प्रेम नगर में नगर निगम द्वारा संचालित विद्यालय में प्रधानाचार्य रहीं थी।
बिना संकल्प पत्र भरे भी हो सकता है नेत्रदान
मनोज सेंगर ने कहा कि अब बिना संकल्प पत्र भरे भी दिवंगत व्यक्ति का नेत्रदान परिजनों की सहमति से कराया जा सकता है, इसके लिए केवल उनके फोन नंबर 9839161790 पर केवल सूचना देनी होती है, उन्होंने बताया कि उनका यह नंबर चौबीसों घण्टे उठता है, सूचना देने के बाद सारा काम उनकी और चिकित्सकों की टीम करती है, जहां बताया जाता है टीम वहीं पहुंच कर नेत्रदान प्राप्त करती है, नेत्रदान के बाद चेहरे पर कोई विकृति नहीं आती।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here