संदीप प्रजापति अमौली/फतेहपुर चांदपुर थाना क्षेत्र के अमौली कस्बे में लगने वाली अवैध मौरंग वर्षो से सज रही थी दैनिक भास्कर पेपर में खबर प्रकाशित होने के बाद विभागीय कार्रवाही भी हुई कई ट्रैक्टर सीज भी हुए।इसके बावजूद भी कस्बे में मौरंग से लदे ट्रैक्टर दलालो की लोकेशन में चोरी चिपके फिर से आना शुरू हुए है जो कस्बे की गलियों में सुबह से ही फर्राटा भरने लगते है।बता दे की कस्बे में मौरंग से लदे ओवर लोड ट्रैक्टर हमीरपुर से आकर फतेहपुर सीमा पार कर अमौली कस्बे में प्रवेश करते है।जहाँ पर हमीरपुर के खनन माफिया कस्बे में प्रवेश करने वाले दलालों से सेटिंग लोकेशन लेकर स्थान बदल बदल कर अब कस्बे से दूर लोकेशन लेकर कस्बे में प्रवेश करते है। स्थानीय प्रशासन की सांठ गांठ से मंडी न लगाकर एक एक करके भोर पहर से ओवर लोड ट्रैक्टर आना चालू हो गया है। बताते है दलालो की लोकेशन से ट्रैक्टर हमीरपुर से निकल कर सुबह भोर पहर स्थान बदल कर अमौली कस्बे से तीन से चार किमी पहले ही रोककर लोकेशन लेकर मौरंग की गाड़िया खाली करायी जाती है।