संदीप प्रजापति अमौली/फतेहपुर विकास खण्ड के दर्जनों गाँव में प्रजापति समाज के प्रतिनिधि रमेश प्रजापति की उपस्थिति में समाज को लेकर प्रत्येक गांव में चिन्हित समाज के स्थान पर बैठक की गई। जिसमे प्रजापति समाज को लेकर चर्चा करते हुए शिक्षा और समाज के बारे में लोगों को जागरूक किया गया।बैठक में उपस्थिति लगभग आधा सैकड़ा लोगों में से अपनी अपनी बात को रख समाज को आगे बढ़ाने और शिक्षा के स्तर को ऊपर ले जाने तथा समाज में फ़ैल रही कुरीतियों को हटाने को बताते हुए एक साथ चलने की बातों को लेकर कई विषयों में चर्चा हुई। बैठक के दौरान रमेश प्रजापति पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी,राजेन्द्र सिंह पटेल,विधान सभा अध्यक्ष जहानाबाद,अनवर सिंह,राम किशोर प्रजापति,नरेंद्र वर्मा,अंबोली सुरेश,शम्भू प्रजापति, रानू प्रजापति,घसीटे प्रजापति,राहुल प्रजापति,राम गोपाल प्रजापति,संदीप प्रजापति, सहित आधा सैकड़ा लोग उपस्थित रहे।