चोरों ने दिन में ही वाहन चोरी घटना को दिया अंजामचोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद,घटना को दबाने में पुलिस जुटी

0
67

संदीप प्रजापति अमौली/फतेहपुर चांदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमौली कस्बे के इर्द गिर्द सज रही फड़ो में जुआरियों की वजय से चोरी जैसी घटनाएं थमने का नाम नही ले रही है। पुलिस की निष्क्रियता के कारण चोरो के हौसले भी बुलंद हो रहे है। बता दे की बीते तीन दिन पहले अमौली कस्बे के कासिम मार्केट के सामने खड़ी बाइक वाहन को शाम तकरीबन 6.30 बजे चोर चुरा ले गए।पीड़ित की करीब में ही दुकान थी जब पीड़ित दुकान के बाहर आया तो बाइक कड़ी स्थान में न देख इधर उधर खोजने के बाद नजदीकी चौकी में शिकायत की,शिकायत के बाद पुलिस ने आश्वासन देकर पीड़ित को तीन दिन से चक्कर लगाने को मजबूर कर दिया जिसके बाद पीड़ित ने चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद होने की बात बताते हुए चौकी इंचार्ज से न्याय की गुहार लगाई।जहाँ स्थानीय पुलिस ने पीड़ित को आश्वासन देकर घटना को दबाने में जुटी हुई है।

घटना से सम्बंधित चांदपुर थाना प्रभारी बच्चे लाल प्रसाद से बात की गयी तो बताया ऐसी कोई घटना की जानकारी नही है।अगर ऐसा है तो अमौली चौकी में मिली तहरीर के आधार पर घटना की जानकारी कर जाँच की जायेगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here