महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं शसक्त बनाना हमारी पहली प्राथमिकता-अपर श्रम आयुक्त – अपर श्रम आयुक्त ने लघु सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग संस्थान (एमएसएमई) में किया प्रतिभाग

0
54

हरिशंकर शर्मा
कानपुर। भारत सरकार के सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय, उप क्षेत्रीय कार्यालय कानपुर द्वारा लघु सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग संस्थान (एमएसएमई) फज़लगंज, कानपुर में अपर श्रम आयुक्त सौम्या पांडे द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया गया। कम्पनी के प्रतिनिधियों द्वारा वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण 2023-24 के प्रति जागरूकता हेतु एक गोलमेज सम्मेलन आयोजित किया गया।
सम्बंधित शिविर में औधोयोगिक सांख्यिकीय अनुसूची के वेब पोर्टल पर स्वतः संपूरित करने हेतु कंपनी प्रतिनिधियों को प्रेरणा व प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अपर श्रम आयुक्त सौम्या पाण्डेय ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। शिविर में कानपुर नगर एवं देहात की औद्योगिक इकाइयों ने भाग लिया। प्रत्येक वर्ष होने वाले वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण के उपयोग एवं महत्त्व की जानकारी राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय, क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ के उप महानिदेशक रजनीश माथुर द्वारा दी गई। उनके द्वारा बताया गया कि संबधित आंकड़ों का उपयोग भारत सरकार की योजनाओं एवं नीति निर्माण में किया जाता है। इसके पश्चात अपर श्रम आयुक्त द्वारा संस्थान में प्रशिक्षण ले रहे महिलाओं से भी भेंट की जिसमें उनके द्वारा बताया गया की वह अचार और पापड़ की ट्रेनिंग ले रहे हैं और बहुत अच्छे तरीके से सीखने का प्रयास भी कर रहे है।ं इसके अलावा इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल महिलाओं को भी ट्रेनिंग के दौरान सभी जानकारियां दी गई जिस पर उन्होंने महिलाओं को प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप महिलाएं आत्मनिर्भर एवं शसक्त बनने की प्रेरणा दी गई इसके साथ ही शिविर में वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण की अनुसूचियों के संकलन की जानकारी कंपनियों के प्रतिनिधियों को दी गईस उक्त कार्यक्रम में डैडम्, ब्प्थ्,क्म्ै, छैैव् क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज समेत केन्द्रीय एवं राज्य सरकारों के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम समापन के उपरान्त राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय उप क्षेत्रीय कार्यालय कानपुर की सहायक निदेशक सुश्री शिखा राय द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं कंपनी प्रतिनिधियों को कार्यक्रम में सहभागिता एवं सफल बनाने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया।अपर श्रम आयुक्त द्वारा लघु सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग संस्थान (एमएसएमई) फज़लगंज, कानपुर में किया गया प्रतिभाग।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here