आकाशीय बिजली गिरने से अन्नदाता की मौत परिवार से उठा पिता का शाया

0
86

संवाददाता हिमांशु मिश्रा कानपुर। महाराजपुर थाना अंतर्गत पुरवामीर चौकी के गौशाला कटरी क्षेत्र में सुबह आकाशीय बिजली गिरने से गेहूं के खेत की रखवाली कर रहे दो किसान गंभीर रूप से झुलस गए। ग्रामीणों कि सूचना पर मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक राकेश पांडेय मय फोर्स के साथ घायलों को ग्रामीणों कि मदत से सरसौल सीएचसी ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल हैलट के लिए रेफर कर दिया गया

रोते बिलखते परिजन

जानकारी के अनुसार फतेहपुर जिले के ओंग थाना क्षेत्र निवासी बेनीखेड़ा गांव के कैलाश निषाद (43) पुत्र स्व. छोटेलाल और फतेहपुर जिले के खदरी जाफरगंज निवासी देशराज (61) महाराजपुर थाना क्षेत्र के गौशाला कटरी में गेहूं के खेतों कि अन्ना जानवरों से रखवाली करने के लिए एक झोपड़ी बनाकर एक साथ दोनों लोग बैठे हुए थे। उसी दौरान सुबह भोर में अचानक तेज वर्षा के साथ आकाशीय बिजली गिर गई। बिजली की चपेट में आने से दोनों किसान गंभीर रूप से झुलस गए है।
ग्रामीणों के बताया कैलाश निषाद के 3 बेटियां और दो लड़के है सभी अध्ययन करने की कि उम्र के हैं। परिवार के बड़े लड़के के ऊपर कुछ समय पूर्व पोल गिर जाने से वह कोमा में वर्तमान समय में है
घटना देख ग्रामीणों ने दोनों युवकों को पुलिस की सहायता से उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरसौल ले गए। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां जिला अस्पताल ले जाते समय कैलाश निषाद की मौत हो गई। वहीं बिजली से झुलसे देशराज का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

सरसौल सीएचसी अधीक्षक डॉ0 प्रणब कुमार कर ने बताया आकाशीय बिजली से शरीर झुलस जाने से एक युवक की हालत नाजुक होने पर और हैलेट अस्पताल के रिफर किया गया था। जहां कैलाश की रास्ते में मौत हो गई।

फतेहपुर जिले कि बिन्दकी तहसील राजस्व टीम मौके पर पहुंच कर मृतक किसान कैलाश निषाद के परिजनों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया हैं।

पुरवामीर चौकी प्रभारी हेमेंद्र सिंह ने बताया कि आकाशीय बिजली की चपेट में आने से घायल युवक कैलाश निषाद की मौत हो गई है। मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, घायल किसान काअस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल किस का उपचार चल रहा है


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here