संवाददाता हिमांशु मिश्रा सरसौल/कानपुर।रविवार ऊषा पापुलर स्कूल बौसर में गरीबों और जरूरतमंदों को गर्म कपड़े वितरण किए गए जिसे पाकर गरीबों के चेहरे में ख़ुशी की लहर हो गई।जरूरतमंद परिवारों और बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए रविवार को नरवल के बौसर स्थित उषा पापुलर शिक्षा संस्थान में गर्म कपड़ो का वितरण किया गया। यहां इंटरेक्ट क्लब उषा पापुलर शिक्षा संस्थान बौसर व रोटरी क्लब द्वारा पहनने योग्य कपड़े एकत्रित कर असहाय और जरूरतमंद परिवारों को प्रदान किए गए। रोटेरियन अश्वनी दीक्षित ने बताया कि इंट्रैक्ट क्लब ऊषा पापुलर शिक्षा संस्थान बौसर व रोटरी क्लब के तत्वावधान में वस्त्रदान अभियान चलाया गया है।बढ़ती कड़कड़ाती ठंड व शीतलहर में ग्रामीण क्षेत्रों के असहाय व बच्चों, महिलाओं समेत जरुरतमन्द लोगों को स्वेटर, जैकेट, व गर्म कपड़े आदि का वितरण किया गया। उन्होंने कहाकि असहाय व गरीबों को राहत मिल सके इसके लिए जाति धर्म के बंधन से दूर जरूरतमन्दों को मदद की गई। उन्होंने कहा कि कई ऐसे लोग हैं जिन्हें कड़कड़ाती ठंड के मौसम में गर्म कपड़ों की आवश्यकता है। यहां उषा पापुलर विद्यालय के एमडी वीपी विद्यार्थी ने बताया कि समस्त समाज सेवियों से अनुरोध किया कि भीषण ठंड पड़ रही है, आप सभी खुद को शीतलहर के इस प्रकोप से सुरक्षित रखें व साथ ही साथ अपने आस-पास सभी को ठंड के प्रकोप से बचाकर रखने का हर संभव प्रयास करें, जिनके पास शीतलहर से बचने के लिए सुविधाओं का अभाव है उनकी अधिक से अधिक सहायता करें और सभी को नूतन वर्ष की ढेर सारी शुभकामनाएं दी।
ग्रामीणों ने जमकर की प्रशंसा
वहीं क्षेत्रीय लोगों ने इस अभियान की जमकर सराहना किया और यह भी कहा कि प्रत्येक नागरिक को जनता की जरूरतों को महसूस कर मदद में आगे आए तो समाज आगे बढ़ेगा। इस दौरान यहां दो सौ से अधिक असहाय व जरूरतमन्दों को गर्म कपड़े वितरण किए गए।
कार्यक्रम में प्रमुख लोग मौजूद रहे
प्रीति बग्गा अध्यक्ष रोटेरियन, शुभम ओमर सचिव सीए, डॉ. आशीष मिश्रा, आशीष अग्रवाल सीए, विजय डुग्गल, विवेक पाण्डेय, संतोष तिवारी, एम डी वी पी विद्यार्थी,अवधेश द्विवेदी, सनी, जसवंत कुमार, इंटरेक्ट क्लब को एडवाइजर प्रांजुल कुमार , समेत सम्मानित गणमान्य लोग मौजूद रहे।