श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा शोभा कलश यात्रा निकाल हिंदुओं ने भरी हुंकार

0
61

संदीप प्रजापति अमौली/फतेहपुर कस्बे के गायत्री मंदिर प्रांगण में श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा निर्मित हेतु कस्बे निवासी हिंदुओं ने एकजुट होकर अक्षत कलश शोभा यात्रा का आयोजन किया। जिसमें अयोध्या धाम से आए हुए पूजित अक्षत एवं राम मंदिर के चित्र के साथ 51 कलश लेकर शोभायात्रा निकाली गई। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक योगेश कुमार ने अक्षत कलश रथ में पूजन अर्चन करके प्रारंभ किया। कलश यात्रा गायत्री मंदिर प्रांगण से होते हुए पुलिस चौकी के रास्ते से गुजरते हुए नंदनी गेस्ट हाउस के बगल से प्रजापति मोहल्ले होते हुए वापस मंदिर परिसर में कार्यक्रम संपन्न हुआ। अक्षत कलश शोभायात्रा में सैकड़ो की संख्या में महिलाएं पुरुष तथा बच्चे सम्मिलित हुए। पुरुष वर्ग भगवा ध्वज लेकर तथा महिलाएं कलश धारण किए हुए रथ यात्रा में जय श्री राम का उद्धघोष कर रही थी। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अयोध्या धाम में 22 जनवरी को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व लोगों को सूचित करना तथा आमंत्रण देना था, कि उद्घाटन के पश्चात राम मंदिर दर्शन करने पहुंचे। आगामी 1 जनवरी से 15 जनवरी तक घर-घर जाकर अयोध्या से पूजित अक्षत राम मंदिर का चित्र तथा पत्रक घर-घर पहुंचने का कार्यक्रम चलेगा। समस्त कार्यक्रम का आयोजन विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नर्मदा सागर शुक्ला, संगीता तिवारी,अजय ओमर,डॉ जितेंद्र गायना,विजय गौतम, हेमंत किशोर, अनुज द्विवेदी, रोहित परमार, सुरेंद्र यादव, संतोष गुप्ता, प्रकाश वीर, समरजीत सोनकर, कपिल परमार, अज्जू, शुभम ठाकरे तथा सुरक्षा की दृष्टि से चांदपुर थाना प्रभारी बच्चे लाल प्रसाद समस्त पुलिस बल के साथ पर मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here