बगीचे में अधेड़ का शव मिलने से मचा हड़कंप परिजनों ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका पुलिस जाँच में जुटी

0
70

संवाददाता हिमांशु मिश्रा सरसौल/कानपुर। थाना महराजपुर के अंतर्गत ग्राम बैजाखेड़ा में अधेड़ व्यक्ति का शव बगीचे में मिलने के बाद हड़कंप मच गया।जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना देते हुए हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका जताई है। घटनास्थल पर पुलिस ने जाँच शुरू कर दिया है।सूचना मिलते ही आलाधिकारी भी पहुँचे। तथा फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर साक्ष्य एकत्र किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक श्रीपाल पासवान उम्र लगभग 56 निवासी बैजाखेड़ा है। मृतक के चार पुत्र व दो पुत्री है।परिजनों ने बताया कि मृतक किसान थे जो रामादेवी सब्जी मंडी गये थे।अत्यधिक समय हो जाने के बाद जब वापस नहीं आये तो परिजनों ने खोजबीन शुरू किया तभी मृतक का शव गांव से कुछ दूरी पर स्थित छोटेलाल के बगीचे में मिला,जिनके गले में खरोंच के निशान मिले तथा मुँह से खून निकल रहा था। हत्या की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही आलाधिकारी भी मौके पर पहुँचे। तथा फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर साक्ष्यों को एकत्र किया।
थानाध्यक्ष महराजपुर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद ही स्पष्ट कारणों का पता लगेगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here