नीरज बहल
कानपुर। जीएसवीएम मेडिकल कालेज से सम्बंद्ध हैलट अस्पताल में सडक सुरक्षा पखवाडे के अर्न्तगत एसआईसी कार्यालय से फैक्ल्टी , स्टूडेंटस, टेªनिंग नर्सिंग पैरामेडिकल स्टाफ ने एक जागरूकता रैली निकाली। रैली का उद्देश्य लोगो को वाहन चलाते समय सावधनी रखने और शराब पी कर वाहन न चलाने का संदेश दिया।
उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार सडक सुरक्षा पखवाडा 15 दिसम्बर से 31 दिसम्बर 2023 तक आयोजित किया जा रहा है जिसके क्रम में चिकित्सा शिक्षा विभाग यानी जीएसवीएम मेडिकल कालेज में छात्रो और फैक्लटी स्टॉफ द्वारा एक जागरूकता रैली निकाली गई जिसका शुभारम्भ प्राचार्य डा0 संजय काला व एसआईसी डा0 आर.के. सिंह के प्रमुख अधीक्षक कार्यालय से निकाली गई। जागरूकता रैली एसआईसी कार्यालय से होते हुए इमरजेंसी व मानसिक रेाग विभाग होते हु एसआईसी कार्यालय पर सम्पन्न हुई। इस जागरूकता रैली में डा0 बी.पीत्र प्रियदर्शी, कैम्पस प्रभारी डा0 अनुराग रजौरिया, नेत्र रोग विभागध्यक्ष डा0 शालीनि मोहन समेत पैरामेडिकल स्टॉफ मौजूद रहा।
Home Breaking News सडक सुरक्षा जागरूकता रैली निकाल दिया सुरक्षा का संदेश एसआईसी कार्यालय से इमरजेंसी...