संवाददाता कानपुर घाटमपुर।ब्लॉक सभागार में शनिवार दोपहर दिव्यांगजन साशक्तिकरण के तहत घाटमपुर विधायक सरोज कुरील ने पचास दिव्यांगो को ट्राई साईकिल वितरित की साथ ही दो दिव्यांगो को कान मशीन भेंट की। विधायक ने सभी को माला पहनाकर ब्लॉक से ट्राई साईकिल देकर रवाना किया हैं। इस दौरान ब्लॉक अधिकारी समेत कर्मचारी मौजूद रहे।
घाटमपुर नगर स्थित ब्लॉक मुख्यालय में शनिवार दोपहर पहुंची घाटमपुर विधायक सरोज कुरील ने दिव्यांगजन सशक्तिकरण के तहत ब्लाक द्वारा चयनित पचास दिव्यांगो को ट्राई साईकिल वितरित की गई। विधायक सरोज कुरील ने सभी को माला पहनाकर तिलक लगाया है, जिसके बाद सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हम आपके जीवन को दिब्यांगता तो दूर नही कर सकते है। पर आधुनिक जीवन में ट्राई साईकिल भेंटकर कुछ आसान जरूर कर सकते है। कहा कि दिव्यांगता आपकी कमजोरी नहीं है, बल्कि आप लोग मानसिक रूप से पूर्ण स्वस्थ हैं। शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहकर सभी अपने जीवन में सब कुछ कर सकते हैं। यदि आप कभी भी किसी प्रकार की समस्या से परेशान हो तो हमें अवगत कराएं। मैं आप लोगों की मदद के लिए हर समय खड़ी रहूंगी। इस दौरान यहां पर एडीओ पंचायत विनोद कुमार झा, कानपुर जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी विनय उत्तम, विमलेश कुमार बाजपेई, मृदुल रावत, दिनेश कुमार, नीरज सिंह प्रधान जाजपुर, जय सिंह प्रधान कटरा, नीरज सिंह प्रधान लौकहा सहित ब्लॉक अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।