हरिशंकर शर्मा कानपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश के क्रम में द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत कानपुर शहर के प्रमुख चौराहों पर एआरटीओ प्रथम प्रवर्तन राजेश राजपूत, दिनेश कुमार एवं राकेश कुमार निगम यात्रीकर अधिकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं के कारण व उपाय के बारे में बताया गया। इस दौरान जन समुदाय को हेण्डबिल देकर जागरुक किया। जो लोग सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कर रहे थे. उनको फूल देकर सम्मानित भी किया गया। इसी क्रम में राजेश राजपूत प्रवर्तन एआरटीओं अनाधिकृत रूप से संचालित बसे एवं अन्य यात्री वाहनों पर प्रवर्तन कार्यवाही कर 11 वाहनों का चालान किया। इस दौरान जो लोग सड़क सुरक्षा के नियमों की अनदेखी कर रहे थे जैसे दोपहिया वाहन चालक आगे और पीछे बैठी सवारी, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन, गलत दिशा में वाहन का संचालन, चार पहिया वाहन चलते समय सीटबेल्ट का प्रयोग नहीं कर रहे थे उनके विरुद्ध प्रवर्तन कार्यवाही की।