कुएं में मिला युवक का शव दुर्गध आने पर ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना

0
48

संवाददाता कानपुर।बिधनू थाना क्षेत्र के सिंगारपुर गांव के किनारे स्थित कुएं में दुर्गध आने पर ग्रामीणों ने झांककर देखा तो युवक का शव कुएं में पड़ा था, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने फोनकर पुलिस को दी। जानकारी मिलते मौके पर पुलिस ने कुएं से युवक के शव को बहार निकाला तो युवक की पहचान बिधनू थाना क्षेत्र के दलेलपुर निवासी 21 वर्षीय पवन प्रजापति के रूप में हुई है। पुलिस ने युवक का शव मिलने की सूचना परिजनो को दी। मौके पर पहुंचे परिजनो ने युवक की हत्याकर शव कुएं में फेंके जाने की आशका पुलिस से जताई है। पुलिस ने परिजनो को समझाकर बुझाकर युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।बिधनू थानाध्यक्ष प्रेमचंद ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट के आधार पर विधिक कार्यवाही की जायगी

दलेलपुर गांव निवासी राजाबाबू ने बिधनू थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर दर्ज कराई गईं गुमशुदगी में बताया की उनका बेटा घर से बीते 16 तारीख की दोपहर लड़ झगड़कर घर से बाहर निकल गया था, जिसके बाद से युवक वापस घर नही लौटा था। परिजनो ने युवक की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई हैं। इधर पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here