कानपुर ब्यूरो। महार्षि दधीचि की पावन परम्परा में विगत चार माह में अपनी देह चिकित्सा जगत को समर्पित कर चुके 6 दिवंगत देहदानियों स्व. मृदु अग्रवाल, स्व-श्याम बाबू, स्व. श्याम चन्द्र गुप्ता, स्व. राम कृष्ण मिश्र, स्व ऊषा देवी गुप्ता एवं स्व. प्रेमलता केडिया को आज मेडिकल कॉलेज के एल. टी. वन हॉल में “युग दधीचि सम्मान ” से विभूषित किया गया, सम्मान परिजनों ने प्राप्त किया।
युग दधीचि देहदान संस्थान में आयोजित समारोह का उद्घाटन पूर्व महापौर कैप्टन जगतवीर सिंह द्रोण ने किया।

मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्री विशाख ने देहदानियों के परिजनों को अंगवस्त्र एवं सम्मान पत्र प्रदान किये। अध्यक्षता विहिप के प्रान्तीय अध्यक्ष राजीव महाना द्वारा की गई, उन्होंने अभियान की उपयोगिता पर भी प्रकाश डाला।
समारोह संरक्षक सन्तोष कुमार अग्रवाल’ एवं प्राचार्य एवं डीन डॉ. संजय काला ने देहदानियों के साहस की सराहना करते हुये अभियान की निरन्तर प्रगति की कामना की।
विशिष्ट अतिथि धर्मसंघ संयोजक पं.शेष नारायण त्रिवेदी ‘पप्पू’ एवं वरिष्ठ भाजपा पार्षद पं.महेन्द्र पाण्डेय ‘पप्पू जी’ ने नये देहदान संकल्प कर्ताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किये। वरेण्य अतिथि के रूप में कन्नौज से पधारे प्रमुख उद्यमी, समाजसेवी एवं देहदान के कन्नौज क्षेत्र प्रभारी पं. विनय दुबे ‘ ‘दीपक’ ने अपने क्षेत्र में अभियान के विस्तार एवं प्रगति पर चर्चा की। अभियान प्रमुख मनोज सेंगर ने बताया कि इस वर्ष कुल 18 देहदान हुये हैं इस प्रकार संस्थान के द्वारा 267 देह प्रदेश के विभिन्न सरकारी चिकित्सा संस्थानों को दान किया गया है। अभियान की महासचिव माधवी सेंगर एवं एनाटमी प्रमुख डा. प्रमोद कुमार ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए प्रकाश धवन,आदित्य कुमार,उमाकान्त एवं दिलीप मिश्रा का विशेष सहयोग रहा।
आयोजन में महाविद्यालय के छात्र छात्राएं भी उपस्थित रहे। दिवंगत देहदानियों का पुण्यस्मरण करते हुये वैदिक शान्ति पाठ के साथ कार्यक्रम को विराम दिया गया।