25 दिसंबर से 01 जनवरी तक जखवाड़ा–विरमगाम स्टेशनों के बीच स्थित रेलवे क्रॉसिंग नंबर 39 बंद रहेगा

0
43

हीरेन भावसार प्रशांत पांचाल

नव हिन्दुस्तान पत्रिका।
पश्चिम रेलवे अहमदाबाद मंडल के अहमदाबाद–विरमगाम सेक्शन पर जखवाड़ा-विरमगाम स्टेशनों के बीच स्थित रेलवे क्रॉसिंग नंबर 39 (सोकली फाटक) किमी. 553/9-554/0 अति आवश्यक मरम्मत कार्य हेतु दिनांक 25 दिसंबर 2023 को प्रात: 08:00 बजे से 01 जनवरी 2024 को 20:00 बजे तक (कुल 08 दिन) बंद रहेगा। सड़क उपयोगकर्ता इस अवधि के दौरान जखवाड़ा–विरमगाम स्टेशनों के बीच स्थित रेलवे क्रॉसिंग नंबर 40 (FCI गोदाम फाटक) किमी. 558/9-559/0 से आवागमन कर सकेंगे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here