नियमो का पालन न करने वाले 217 वाहनो का कटा चालान

0
58

हरिशंकर शर्मा
कानपुर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के क्रम में द्वितीय सडक सुरक्षा पखवाडा के तहत शुक्रवार को कानपुर नगर के प्रमुख बौराहों पर एआरटीओ प्रवर्तन प्रथम राजेश राजपूत एवं श्रीमती कहकशा खातून एआरटीओ प्रवर्तन द्वितीय , दिनेश कुमार निगम यात्रीकर अधिकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं के कारण व उपाय के बारे में बताया गया। इस दौरान जन समुदायको जागरुक किया गया एवं जो लोग सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कर रहे थे, उनको फूल माल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान जो लोग सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी कर रहे थे जैसे दोपहिया वाहन में बालक आगे और पीछे बैठी सवारी वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल, गलत दिशा में वाहन का संचार, चौपहिया वाहन चालक सीटबेल्ट का प्रयोग नहीं कर रहे थे तो उनके विरुद्ध कार्यवाही कसते हुए कुल 217 वाहनों का चालान किया गया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here