हरिशंकर शर्मा
कानपुर। उत्तर प्रदेश शासन के दिशा निर्देश के क्रम में द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अर्न्तगत गुरूवार कोे बिल्हौर, चौबेपुर, मंधना, शिवराजपुर टोलप्लाजा एवं राजमार्गों पर स्थित ढाबे के व्यक्तियों, पेट्रोल पम्प कर्मी को राजेश राजूपत सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम द्वारा सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं के कारण व उपाय के बारे में पत्रक देकर बताया गया। साथ ही साथ प्रवर्तन अधिकारी द्वारा दोपहिया वाहन चालक को हेलमेट भी पहनाया गया। सड़क किनारे खड़े अवैध वाहनों एवं रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप एवं वाहन चालकों को रात में हेड लाइट हाई बीम/लो बीम के उपयोग के सम्बन्ध में जागरुक किया गया। सड़क सुरक्षा सम्बन्धी कारण एवं निवारण की फिल्म पब्लिसिटी वैन द्वारा जनमानस को दिखायी गयी। आज के जागरूकता अभियान में लगभग 223 लोगों को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित पत्रक दिया गया।