विद्यालय में तीन दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

0
48

कानपुर ब्यूरो।गुरू नारायण खत्री स्कूल सोसाइटी के तत्वावधान में परम श्रद्धेय डॉ श्याम जी मेहरोत्रा की 20वीं पुण्य स्मृति के अवसर पर तीन दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह *उमंग* का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय मुन्नी लाल ने सर्वप्रथम माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन करके किया।

उमंग समारोह में बच्चों ने किया शिरकत

उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि विद्यालय में कक्षा मंच और खेल मैदान है हमारे पास सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा होती है। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए सदैव हंसना चाहिये।
जी एन के विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य एम डी द्विवेदी ने आये अतिथियों का परिचय भी कराया। विद्यालय के प्रबंधक वरूण मल्होत्रा ने कहा कि छात्रों के लिये राइफल शूटिग की व्यव्स्था कर दी गई है। कला शिक्षक गगन कटियार की रंगोली को काफी सराहा गया।
विद्यालय में दौड़,लम्बी कूद,ऊंची कूद,बैडमिंटन,राइफल शूटिंग व शतरंज का भी आयोजन किया गया। मंच का संचालन रिचा जायसवाल ने किया।
इसमें प्रमुख रूप से जी एन के इंटर कालेज के प्रधानाचार्य अशोक शुक्ला,राजीव शुक्ला,एम डी द्विवेदी,अर्चना,भगवत जोशी,गगन कटियार,शिवेंद्र सिंह भदौरिया,निशा दिवाकर,दीप शिखा चौहान,जयंत कुमार,राजेन्द्र पाल,दिलीप कुमार मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here