बुद्ध कथा में बवाल प्रशासन की लापरवाही से हुआ बवाल ब्राह्मण समुदाय ने पहले ही जताई थी बवाल की आशंका पुलिस हिरासत में पांच

0
40

घाटमपुर कानपुर। साढ़ में बुद्ध कथा के आयोजन में कहासुनी के बाद दो पक्षों में मारपीट सी बवाल हो गया।आयोजन होने से पहले ब्राह्मण समाज के लोगों ने घाटमपुर एसडीएम को शिकायती पत्र देकर बुद्ध कथा में ब्राम्हण समाज को अपमानित करने का आरोप लगाते हुए बवाल की आशंका जताई थी, लेकिन प्रशासन ने मामले में लापरवाही के चलते बवाल हो गया। मौके पर दो लोग घायल हो गए जिनका उपचार हैलट अस्पताल में जारी है। पुलिस के अधिकारी लोगो को समझाने में जुटे हुए है।

बुद्ध कथा में बवाल आधा दर्जन घायल, पुलिस हिरासत में पांच

साढ़ थाना क्षेत्र के पहेवा गांव निवासी ब्राह्मण समाज के द्वारा साढ़ थाना क्षेत्र के पहेवा गांव निवासी रामसागर पासवान ने साढ़ पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उन्होंने प्रति वर्ष की भांति गांव में बुद्ध कथा का आयोजन किया गया। बुद्ध कथा में पुतला को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद विवाद हो गया। रात में तीन कारो से आए अराजक तत्वों ने यहां पर पंडाल में सो रहे टेंट हाउस कर्मियो के साथ मारपीट की है, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद अराजक तत्वों ने यहां पर टेंट का सामियाना फाड़ डाला। साथ ही पंडाल के नीचे पड़ी लगभग दो दर्जन कुर्सियां तोड़ दी, पंडाल में खड़ी एक बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया है, पंडाल में स्थित संत रविदास की प्रतिमा का चेहरा अराजक तत्व तोड़कर भाग निकले है। टेंट कर्मियो के शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देने के साथ घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से भीतरगांव सीएचसी पहुंचाया है। जहां से दोनो घायलों को गंभीर हालत में कानपुर हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जहां दोनों घायलों का उपचार जारी है।

भीम आर्मी के कार्यकर्ता पहुंचे गांव, तनाव के मद्देनजर पीएसी बल तैनात                                                                                                                   घटना की सूचना पाते ही गांव पहुंचे भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आयोजन स्थल पर बैठ गए। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाकर बुझाकर प्रतिमा स्थापित करवाने को कहा ग्रामीण एसडीएम को बुलाने की मांग पर अड़े हुए है। गांव में तनाव के माहौल को देखते हुए भारी पुलिस बल के साथ पीएसी बल किया गया है।

 

विधायक पीआरओ समेत आठ के खिलाफ एफआईआर दर्ज

साढ़ पुलिस ने घाटमपुर विधायक पीआरओ मनीष तिवारी, चंद्रभान मिश्रा, गोलू मिश्रा, शिवम मिश्रा, जीतू मिश्रा, अरुण कोटेदार, किन्नर मिश्रा, विसंभर मिश्रा के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल शुरू की है। आरोप है, कि इन लोगों ने अराजक तत्वों के साथ मिलकर अयोजन स्थल पर हमला किया है।

चार लोगों को साढ़ पुलिस ने हिरासत में पूछताछ की जारी

घाटमपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि चार लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। कार्यक्रम गांव में प्रतिवर्ष होता था, घटना की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।

डीसीपी और एसीपी ने मौके पर पहुंचकर जुटाई जानकारी

घटना की सूचना मिलते पहेवा गांव पहुंचे डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार समेत एडीसीपी अंकिता शर्माने लोगों से घटना की जानकारी जुटाई है। उन्होंने लोगों को यहां पर संत रविदास की प्रतिमा लगवाने की बात कहकर लोगों को समझाया है। जिसके बाद ग्रामीण शांत हो गए है।

बवाल की वजह वजह बनी एस डी एम की लापरवाही

साढ़ के पहेवा गांव में बुद्ध कथा की परमीशन होने से पहले ब्राह्मण समाज के लोगो ने घाटमपुर एसडीएम रामानुज को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था, कि यहां पर होने वाली बुद्ध कथा में आयोजकों के द्वारा पिछले वर्ष ब्राह्मण समाज के लोगों का पुतला बनाकर उसमें कालिख पोतने के साथ जूते की माला पहनाई गए थी। जिससे गांव के ब्राह्मण समुदाय में बुद्ध कथा के प्रति रोष व्याप्त था। ब्राह्मण समाज के लोगों ने कार्यक्रम के अयोजन होने में दोनो समुदाय के बीच बवाल होने की आशंका व्यक्त की थी, घाटमपुर एसडीएम रामानुज ने मामले को हल्के में लेते हुए कार्यक्रम की परमीशन जारी कर दी। कार्यक्रम के तीसरे दिन ही बवाल हो गया।

*प्रशासन ने कानपुर से मंगाई संत रविदास की प्रतिमा*
पहेवा गांव में खंडित प्रतिमा को हटाकर लगवाने के लिए प्रशासन ने कानपुर के गोविंदनगर से संत रविदास की प्रतिमा मंगाई, जिसके बाद प्रशासन यहां घटनास्थल पर स्थित चबूतरे में प्रतिमा का पूजा अर्चना करवाकर स्थापित करवाई गई है। प्रतिमा स्थापित होने के बाद माहौल शांति मय हो गया। कानपुर डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने बताया कि संत रविदास जी की प्रतिमा प्रशासन की मौजूदगी में स्थापित करवाई गई है। प्रतिमा स्थापित होने के बाद माहौल शांतिपूर्ण हो गया है।

चार एसीपी, दस इंस्पेक्टर समेत थाने का फोर्स और तीन कंपनी पीएसी बल गांव में तैनात

 

16 दिसंबर को चंद्रभान मिश्रा द्वारा एसडीएम रामनुज से शिकायत की गई देखे शिकायती पत्र

पहेवा गांव में बवाल की सूचना मिलते कानपुर ज्वाइंट कमिश्नर आनन्द प्रकाश तिवारी ने लोगों से जानकारी जुटाने के साथ संत रविदास की प्रतिमा चबूतरे में स्थापित करवाई है।गांव में बवाल के मद्देनजर यहां पर चार एसीपी दस इंस्पेक्टर समेत तीन कंपनी पीएसी मौजूद है।

आयोजक बोले तीन गाड़ियों से आए नौ अराजक लोगों ने मचाया उत्पात

साढ़ के पहेवा गांव में बुद्ध कथा के आयोजक राम सागर ने बताया कि देर रात तीन गाड़ियों से असलहा बंद लगभग नौ लोग आए जिन्होंने मैके पर लेटे हुए टेंट कर्मियों के साथ मारपीट की है, एक टेंट कर्मी यहां से अपनी जान बचाकर गांव की ओर भागा तो अराजक तत्वों ने दो राउंड हवाई फायरिंग की,जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए हैं!


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here