संवाददाता हिमांशु मिश्रा
कानपुर।महाराजपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में शनिवार देर रात्रि को चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक साहिल सरसौल माधव नगर निवासी है। थानाध्यक्ष अभिषेक शुक्ला शनिवार की मध्य रात्रि पुलिस बल के साथ गश्ती में निकले हुए थे। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि एक बाइक चोर चोरी की बाइक के साथ सरसौल की तरफ जाने वाला है। जिसके बाद पुलिस ने वाहन जांच शुरू की। इस दौरान एक बाइक चालक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। जिसे खदेड़ कर पुलिस ने पकड़ लिया। युवक की तलाशी लेने के बाद युवक से बाइक के कागजात की मांग की गई। परंतु उसने नहीं दिखाया।