नीरज बहल
कानपुर। जीएसवीएसएम मेडिकल कॉलेज, कानपुर के पैरा ओ- 2, बैच 2020 के छात्रों द्वारा सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक 25 विभागों के मेडिकल प्रदर्शनी का आयोजन किया। जिसमें आपातकालीन प्रक्रिया भी सिखाई गयी । इस कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर संजय काला ने किया।
मेडिकल प्रदर्शनी कार्यक्रम में सम्बंधित विभागों के शिक्षक, कॉलेज के छात्र तथा 9 से 12 कक्षाओं के 10 से अधिक स्कूल जैसे DPS कल्याणपुर तथा उन्नाव के लगभग 750 छात्र शामिल हुए।छात्रों द्वारा 25 विभागों की प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें सर्जरी विभाग को प्रथम स्थान मिला , स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग एवं बाल रोग विभाग को दूसरा एवं तीसरा स्थान मिला।एनाटोमी ,पीएसएम एवं एनेस्थेसिया विभागों को भी सांत्वना पुरस्कार मिला। मेडिकल प्रदर्शनी के अंतर्गत नुक्कड नाटक का भी आयोजन किया गया , जिसका विजेता एनेस्थेसिया विभाग रहा। मेडिसन एवं मानसिक रोग विभाग को द्वितीय एवं तृतीय स्थान मिला। मेडिकल प्रदर्शनी के अंतर्गत रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें कॉलेज के शिक्षक एवं छात्र ने 32 यूनिट रक्तदान किया। मीडिया प्रभारी डॉ सीमा द्विवेदी ने बताया कि 13 दिसम्बर को मेडिकल कॉलेज में वृक्षारोपण, नुक्कड नाटक , फैशन कार्यक्रम तथा वार्षिक कार्यक्रम तरंग का उद्घाटन किया जाएगा।