समीम फारुखी बिल्हौर, कानपुर। अरौल थाना क्षेत्र के हाशिमपुर गांव में मंगलवार को पेड़ से लटकता अधेड़ का शव मिला। इससे ग्रामीणों में सनसनी फ़ैल गई और मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान बहरामपुर ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव की शिनाख्त जिला उन्नाव के बांगरमऊ थाना क्षेत्रांतर्गत भिखारीपुर गांव निवासी चंदन राजपूत के 45 वर्षीय पुत्र लेखराज के रूप में की। इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार पाल ने बताया कि मृतक करीब 2 वर्षों से मानसिक रूप से विक्षिप्त था, इधर-उधर घूमता रहता था, उसकी पत्नी विद्यावती की भी मृत्यु हो चुकी है और मृतक के दो पुत्र अंकित व पंकज है। मामले की सूचना पर मृतक के पारिवारिकजन मौके पर पहुंचे। शव का पंचायत नामा भर कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।