गीता के आदर्शों को अपनाकर बनाएं संस्कारों वाला भारत – राजेन्द्र अवस्थी- गीता जयंती सप्ताह समारोह की रूपरेखा बनी

0
52

हरिशंकर शर्मा
कानपुर। गीता जयंती सप्ताह समारोह इस साल 17 से 23 दिसंबर तक मनाया जाएगा। रविवार को केशवनगर में हुई श्रीमद्भगवद्गीता जयंती आयोजन समिति की बैठक में समारोह की रूपरेखा पर चर्चा हुई।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि विकसित, सुशिक्षित और संस्कारित भारतवर्ष का सपना साकार करने के लिए जरूरी है कि ऐसे समाज का निर्माण किया जाए जो चरित्रवान, सद्‌गुणों से संपन्न, कर्मशील और देशभक्ति से ओतप्रोत हो। यह श्रीमद्भगवद्गीता के बताए मार्ग पर चलकर ही संभव है। इसके लिए सम्पूर्ण समाज को गीता स्वाध्याय का संकल्प लेना होगा। बैठक में बताया गया कि गीता जयंती वाले दिन 23 दिसंबर को कानपुर व आसपास के विभिन्य स्थानों पर सुबह 11 बजे गीता संदेश मानव श्रृंखलाश् बनाई जाएगी। लोगों का आह्वान किया गया कि मानव श्रृंखला के दौरान हर कोई गीता स्वाध्याय का संकल्प लें। इससे पहले गीता जयंती सप्ताह के तहत 17 दिसंबर को गीता स्वाध्याय संकल्प दान दिवस, 18 दिसंबर को सपरिवार गीता पाठ दिवस, 19 दिसंबर को युवा विद्यार्थी गीता स्वाध्याय संकल्प समारोह, 20 दिसंबर को मंदिरों में में गीता पाठ दिवस, 21 दिसंबर को विद्यालयों में विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक गीता पाठ दिवस, 22 दिसंबर को गीता जयंती की पूर्व संध्या पर नगर/गांव में किसी तालाब, पार्क या मंदिर पर दीपोत्सव के आयोजन किए जाएंगे। बैठक में शामिल लोगों को बताया गया कि मानव श्रृंखला का स्थान अपनी सुविधा के अनुसार चुनें, किसी मार्ग को अवरूद्ध न करें। प्रत्येक बच्चे से एक गीता संदेश प्ले कार्ड घर से बना कर लाने के लिये कहें। अपने विद्यालय/अपार्टमेन्ट के लिये दो बैनर अवश्य हों। मीडिया कवरेज के लिए अपने संगठन के पैड पर पत्रकारों को आमंत्रित करें। सोशल मीडिया के माध्यम से प्रत्येक प्रबंधक/प्रधानाचार्य या किसी भी संगठन के पदाधिकारी गीता जयंती मनाने के लिए आह्वान करता हुआ अपना वीडियो जारी करें तथा अपने विद्यालय में आयोजित सभी प्रतिभागी बच्चों को श्रेष्ठ आचारण की प्रेरणा देने वाले गीता श्लोक के रूप में सहभागिता प्रमाणपत्र दें। बैठक में भगवान परशुराम महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेश अवस्थी,राजेंद्र अवस्थी, सुनीत त्रिपाठी, प्रभात अवस्थी, नीरज अवस्थी, विकास अवस्थी, अरुण बाजपेई, दीपक बाजपेई, हरी मिश्र, दीपक कृष्ण, सूरज मिश्रा, आशीष बाजपेई, सुभ्रांश अवस्थी, सूर्य बाजपेई, पं. संतोष कुमार मिश्रा, पुष्पेंद्र सिंह, कैलाश शुक्ला, विजय शुक्ला, वैद्य वी. के. तिवारी, अर्पित दीक्षित, आशीष शुक्ला आदि मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here