कानपुर ब्यूरो।श्रीमद्भागवत जयंती आयोजन समिति के तत्वावधान में 23 दिसम्बर को विशाल गीता संदेश मानव श्रंखला के सन्दर्भ मे आज शाम बलराम सिंह जी निवास लाल बंगला में एक आवश्यक बैठक आहुति की गई। जिसमें मुख्य रूप से अमरनाथ जी व मोरमुकूट जी अपने ओजस्वी संदेश के साथ बैठक किया। अध्यक्ष रवि तिवारी, मुख्य वक्ता दिलीप राजपूत व सीता वर्मा ने अपने विचारों को प्रस्तुत करते हुए श्रीमद्भागवत गीता जयंती सप्ताह मनाने का आवाहन भी किया।उन्होंने यह भी कहा कि युवा विद्यार्थी वर्ग विद्यालयों में सामूहिक गीता पाठ एवं गीता संदेश,मानव श्रृंखला मंदिर व मठों तथा नगर गांव में सामूहिक रूप से दीपोत्सव मनाने का सामूहिक रूप से संकल्प लिया गया। कार्यक्रम का संचालन बलराम सिंह के द्वारा किया गया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से संतोष मिश्रा,मनीष दीक्षित, श्रवन कुमार,रजत,भगवानदीन, विनय मिश्रा,अशोक कुमार, विनोद मिश्रा,अमित, दिनेश आदि सम्मानित जन उपस्थित रहे।