हिमान्शु मिश्रा संवाददाता सरसौल: कानपुर आउटर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोरों ने एक बार फिर से पुलिस को खुली चुनौती दी है।चोरों ने रूमा स्थित वी सी मोटर्स शोरूम को निशाना बनाया है। गनीमत यह रही कि चोर कैश काउंटर से मात्र 20,000 रूपए की नगदी ही ले जा पाए। तिजोरी तक पहुंचने से पहले ही शोरूम के अंदर लगे दरवाजों में सायरन बज गया और पुलिस को आता देख अज्ञात चोर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। महिंद्रा शोरूम मैनेजर गुरप्रीत सिंह के द्वारा बताया गया कि तिजोरी में लगभग 5 लाख रुपए रखे हुए थे। तिजोरी के रुपए पूर्ण रूप से सुरक्षित है वहीं कैश काउंटर रखें बीस हजार रुपए गायब है। शोरूम मैनेजर की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।महाराजपुर थाना प्रभारी अभिषेक शुक्ला के द्वारा बताया कि सीसीटीवी फुटेज में एक ही चोर नजर आ रहा है कैश काउंटर से₹20,000 रूपए गायब हुए हैं जबकि तिजोरी पूर्णतया सुरक्षित है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।