अपर श्रम आयुक्त ने बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर किया नमन – बाबा साहब का दिया हुआ संविधान हमारा पथ प्रदर्शक है -अपर श्रम आयुक्त

0
60

हरिशंकर शर्मा
कानपुर। अपर श्रम आयुक्त, श्रीमती सौम्या पांडे द्वारा बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर श्रम आयुक्त कार्यालय में माल्यार्पण कर शीश नमन किया। अपर श्रम आयुक्त सौम्या पाण्डेय ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बाबा साहब ने दलित एवं कमजोर वर्ग के लोगों ,मजदूरों और महिलाओं को सशक्त बनाने, उन्हें समानता का अधिकार दिलाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने बताया कि बाबा साहब का मकसद था कि समाज से जात-पात, छुआछूत और वर्ण व्यवस्था को पूरी तरह से खत्म करना। बाबा साहब की मृत्यु 6 दिसंबर 1956 को हुई थी, इस दिन को बाबा साहेब की पुण्यतिथि के रूप में मनाया जाता है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती अंजू वर्मा (उप श्रम आयुक्त) , धर्मेंद्र कुमार सिंह (उप श्रम आयुक्त), श्री अविनाश चंद्र तिवारी (सहायक श्रम आयुक्त) एवं मिनिस्ट्रियल संगठन के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह बिष्ट के साथ अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here