नव हिन्दुस्तान पत्रिका कानपुर घाटमपुर: बिठूर थाना क्षेत्र के टिकरा निवासी 30 वर्षीय सोनू अपने सगे भाई 38 वर्षीय राम बहादुर के साथ बाइक से घाटमपुर थाना क्षेत्र के इटर्रा गांव निवासी अपने मामा के यहां पर एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे बुधवार देर शाम दोनो भाई बाइक से वापस अपने घर लौट रहे थे, जैसे ही बाइक सवार घाटमपुर थाना क्षेत्र के धरमपुर बंबा के पास पहुंचे ही थे, तभी तेज़ रफ़्तार डंपर बाइक सवार भाईयो को टक्कर मारते हुए मौके से भाग निकला। हादसे में बाइक सवार दोनो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों से घटना की सूचना ही मिलते मौके पर पहुंची पतारा पर चौकी पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से पतारा सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टरों ने दोनो भाईयों को प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में कानपुर हैलट अस्पताल रेफर कर दिया जहां पर दोनों की हालात चिंताजनक बताई जा रही है। घाटमपुर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी, घायलों को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया है। तहरीर के आधार पर आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।