भीतरगांव में स्कूल की छात्राओं के झाडू लगाने का वीडियो वायरल बीएसए ने जांच करवाकर कार्रवाई के लिए कहा

0
64

नव हिन्दुस्तान पत्रिका कानपुर घाटमपुर: भीतरगांव में बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो छात्राओ का स्कूल में झाड़ू लगाते वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो वायरल होते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया। वायरल वीडियो भीतरगांव ब्लॉक के अमौर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है। मामले में बीएसए ने जांच करवाकर कार्रवाई की बात कही है, जहां एक ओर सरकार अभियान चलाकर बच्चों को सरकारी विद्यालयों में पढ़ाने के लिए प्रेरित करते है। अध्यापकों की लापरवाही से सरकार की साख पर बट्टा लगता दिखाई दे रहा है।

भीतरगांव ब्लाक में जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही का खमियाजा छात्र व छात्राओं को भुगतना पढ़ रहा है। बुधवार सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो छात्राओ का प्रथमिक विद्यालय परिसर में झाड़ू लगाते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो गया। वीडियो वायरल होते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया। हालांकि नव हिन्दुस्तान पत्रिका वीडियो की पुष्टि नही करता है। वायरल वीडियो भीतरगांव ब्लॉक के अमौर प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में दो छात्राए विद्यालय परिसर में झाड़ू लगाती हुई दिखाई दे रही है। वही कुछ छात्रा मेज को कमरें से बाहर निकालकर ले जाती दिखाई दे रही है। वायरल वीडियो में दो और छात्रा विद्यालय में बने कमरें के अंदर झाड़ू लगाती हुई दिखाई दे रही है। मामले में कानपुर बेसिक शिक्षा अधिकारी सुजीत कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच करवाकर दोषी अध्यापक के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों का यही हाल

घाटमपुर तहसील क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित प्रथमिक विद्यालयों का यही हाल है, यहां पर अध्यापक देरी से पहुंचते है, जिसके चलते छात्र और छात्राओं को यहां पर अध्यापको के आने का इंतजार करना पड़ता है। कई बार तो कुछ अध्यापक स्कूल भी नही पहुंचते है।

वायरल वीडियो।

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here