हरिशंकर शर्मा
कानपुर। परिवनहन आयुक्त उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद कानपुर नगर में उच्च शिक्षा एवं परिवहन विभाग की और से मंगलवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार छत्रपति साहू, जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में मण्डल स्तर की प्रतियोगितायें आयोजित की गयी। जिसमें भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला और क्विज प्रतियोगिता में कानपुर मण्डल में 6 जनपदों के छात्र छात्राओं ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। तीनों प्रतियोगिताओं में 9 छात्र-छात्राओं को प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार स्वरुप में मोमेण्टो एवं प्रमाण पत्र दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर (बॉ० रिपुदमन सिंह) क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी कानपुर मण्डल, अमती विदिशा सिंह संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) कानपुर मण्डल एवं श्रीमती अर्पणा सिंह नोडल अधिकारी कानपुर मण्डल एवं राजेश राजपूत सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन एवं अम्बुज उपस्थित थे।