तेज रफ्तार पिकअप ट्रक के पीछे जा घुसा चालक की मौत

0
59

संवाददाता कानपुर।घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र देर रात तेज रफ्तार पिकअप लोडर आगे चल रहे ट्रक में पीछे जा घुसा और हादसे में चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी । ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अज्ञात ट्रक की तलाश में जुट गयी है ।

मिली जानकारी के अनुसार देवेंद्र उम्र 30 वर्ष पुत्र दृगपाल निवासी रोशनपुर थाना नर्वल पिकअप लोडर चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था देर रात वो पिकअप लेकर घाटमपुर की तरफ से जा रहा था जैसे ही पतारा चौकी क्षेत्र के जगन्नाथपुर गॉव के पास पहुंचा तभी तेज रफ्तार होने के चलते अनियंत्रित होकर आगे जा रहे ट्रक में पीछे से जा घुसा घटना के बाद ट्रक चालक मौके से भाग निकला वहीं देवेंद्र की केबिन में फंसकर मौके पर ही मौत हो गयी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराकर शव को पी एम के लिए भेजकर अज्ञात ट्रक की तलाश में जुट गई है!


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here