संवाददाता
कानपुर।घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के जहांगीराबाद गांव स्थित देशी शराब की दुकान के बाहर एक बंदर का शराब पीते वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यहां ठेके के बाहर एक बंदर शराब भरे गिलास को मुंह में लगाकर पी रहा है, कुछ लोग बंदर को कुछ खाने को देते है, जिसके साथ लोगों ने बंदर का शराब पीते वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है
आप सभी ने बंदरों के नटखटपन और शैतानियों के बारे में अधिकतर सुना होगा, जहां पर वह अपनी अटखेलिया कर कुछ न कुछ नया कारनामा करते है।वही एक नटखट बंदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है,जहां बंदर शराब की दुकान के बाहर एक बेंच पर जाम पीने में मशगूल है, तो वही दूसरी तरफ कुछ लोग बंदर को कुछ खाने के लिए देते नजर आ रहे है। हाला कि वायरल वीडियो की पुष्टि नव हिंदुस्तान पत्रिका नही करता है, वायरल वीडियो घाटमपुर थाना क्षेत्र के जहागीराबाद गांव स्थित देशी शराब ठेके के बाहर का बताया जा रहा है। स्थानीय लोगो के मुताबिक बंदर शराब की दुकान खुलते ही आ जाता है और शराब के शौकीन लोगों के आने का इंतजार करता है। जैसे ही लोग शराब को ग्लास ने डालकर बैठते है, वैसे ही बंदर ग्लास लेकर शराब पी जाता है। कुछ लोगो ने बंदर का ग्लास में शराब पीते वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है!