सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

0
60

हरिशंकर शर्मा
कानपुर। ओम श्री राम जानकी मंदिर बर्रा 2 जिला मुख्यालय कानपुर दक्षिण के योग भवन में पतंजलि योग पीठ हरिद्वार से सम्बद्ध सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में रविवार को मुख्य अतिथि, भारत स्वाभिमान न्यास के राज्य प्रभारी पूज्य स्वामी श्री अभिषेक देव के द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया।
राज्य प्रभारी पूज्य स्वामी अभिषेक देव के द्वारा सभी पदाधिकारियों एवं सभी शिक्षक भाईयों एवं बहनों एवं साधकों एवं सभी प्रशिक्षुओं को प्राणायाम, सूर्य नमस्कार एवं यौगिक जागिंग का अभ्यास कराया गया एवं सभी को ज्ञानवर्धक जानकारियां प्रदान किया उसके बाद बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पूज्य स्वामी जी के द्वारा सर्वसम्मति से श्री राजबीर शर्मा जी को भारत स्वाभिमान न्यास, कानपुर दक्षिण का जिला प्रभारी घोषित किया एवं माला एवं अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। नवनियुक्त जिला प्रभारी श्री राजबीर शर्मा जी एवं श्री अश्वनी मिश्रा जी एवं श्री अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, राज्य कार्यकारिणी सदस्य के द्वारा पूज्य स्वामी जी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। पूज्य स्वामी जी द्वारा केशव मधुवन वाटिका योग एवम ध्यान केंद्र के संचालक राजेन्द्र अवस्थी व राज्य प्रभारी प्रेमलता सिंह,रेखा शुक्ला,मंजू दीक्षित,रश्मि,ललिता आदि व सभी प्रशिक्षुओं को सम्मानित किया गया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here