संवाददाता
यू पी कानपुर के घाटमपुर में बेंदा गांव के पास स्कूल बस व ट्रक की आमने सामने भिडंत हो गई। हादसे में बस चालक की केबिन में फंसकर मौत हो गई। गनीमत यह रही कि स्कूल बस बच्चों को लेने जा रही थी। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मुगल रोड पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर देरी से पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया है। लगभग एक घंटे बाधित रहा हाइवे
घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के राहा गांव निवासी श्याम लाल संखवार ने बताया कि उनका 43 वर्षीय बेटा मनफूल घाटमपुर नगर स्थित गुरु प्रसाद पार्वती शिक्षा निकेतन इंटर कालेज में स्कूल बस चलाता था। बताया कि वह रोज की तरह सुबह जल्दी उठकर स्कूल गया था। वहां से बस लेकर नवेड़ी स्कूली बच्चों को लेने जा रहा था। जैसे ही बस घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के बेंदा गांव के पास पहुंची तभी सामने से आ रहे तेज़ रफ़्तार ट्रक से आमने सामने भिडंत हो गई। टक्कर इतनी तेज़ थी, की बस अनियंत्रित होकर खाई में जा पलटी। हादसे में बस की केबिन में फंसकर चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना ने बाद से बस चालक की पत्नी किशनंदी व माता रज्जी का रो रोकर बुरा हाल है। राहगीरों की सूचना मिलने के आधा घंटा देरी से पहुंचने के बाद पुलिस ने परिजनो को समझा बुझाकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। घाटमपुर कोतवाली के अतिरिक्त प्रभारी मो.खुर्शीद अहमद ने बताया कि परिजनो को समझाकर बस चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। तहरीर के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जायेगी!