वायु प्रदूषण के प्रभावी नियंत्रण हेतु लिए गए निर्णयों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाए। जिलाधिकारी

0
85

वरिष्ठ संवाददाता
कानपुर नगर। जिलाधिकारी विशाख की अध्यक्षता मे सरसैया घाट स्थिति नवीन सभागार में आज आगामी शीतकालीन सत्र में बढ़ते हुए एयर क्वालिटी इंडेक्स (ए०क्यू०आई०) के दृष्टिगत कानपुर नगर के शहरी क्षेत्र एवं 30 किमी के दायरे में वायु प्रदूषण के प्रभावी नियंत्रण हेतु ईंट- भट्ठा एशोसिएशन एवं अन्य ईट निर्माता समितियों के पदाधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई। जनपद में वर्तमान में 254 वैध ईट भट्ठे संचालित है। बैठक में माह फरवरी 2024 की प्रथम तारीख उपरांत ईट भट्ठों में फुकान प्रारम्भ कराये जाने पर सर्व सहमति से निर्णय लिया गया।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा आगामी शीतकालीन सत्र में बढ़ते हुए एयर क्वालिटी इंडेक्स (ए०क्यू० आई०) के दृष्टिगत वायु प्रदूषण के प्रभावी नियंत्रण हेतु निम्नलिखित निर्देश दिए गए:-

● क्षेत्रीय अधिकारी, उ०प्र० प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड यह सुनिश्चत करें कि जनपद की समस्त तहसीलों में तहसील के नोडल अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संबंधित उपजिलाधिकारी के माध्यम से ईट निर्माता समितियों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कराकर वायु प्रदूषण के प्रभावी नियंत्रण हेतु लिए गए निर्णयों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाए।

● 1 फरवरी 2023 के उपरांत ही जनपद कानपुर नगर में स्थापित वैध ईट भट्ठों को संचालित किए जाने के निर्देश दिए।

● वायु प्रदूषण के स्तर को निर्धारित सीमा के अंदर ही नियंत्रित रखने हेतु Graded Response Action Plan (GRAP) के अनुसार वायु प्रदूषण की रोकथाम हेतु इन निर्णयों पर समस्त ईट भट्ठों
के द्वारा प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री सुधीर कुमार, क्षेत्रीय अधिकारी उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, कानपुर श्री अमित मिश्रा समेत बिक्र क्लीन ओवर एसोसिएशन एवं घाटमपुर ईट निर्माता समिति के अध्यक्ष श्री गोपी श्रीवास्तव, घाटमपुर के अध्यक्ष अशोक सचान समेतअन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here